देश

फर्नीचर मार्केट में लगी भयंकर आग, रुक गया मेट्रो का संचालन

नई दिल्ली,
कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी। शुक्रवार को फर्नीचर मार्केट में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारण मेट्रो ट्रैक का एक हिस्सा काला पड़ गया है। इसके कारण अस्थायी तौर पर मेट्रो संचालन को रोक दिया गया है।
कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से आग लग गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 17 गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुटी गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
दुकानदारों का कहना है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

Related posts

मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया

मंत्री जी भी खुले में…करते है—तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल

दिल्ली-NCR में बारिश के साथ बढ़ी ठंड, जहरीली हवा से मिली राहत

Jeewan Aadhar Editor Desk