नई दिल्ली,
सोने का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सोने के भाव 37 हजार के करीब पहुंच चुके है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के साथ निवेशकों का सोने की खरीदारी में रुझान और तेज हो गया है। पीली धातु का भाव सोमवार को 800 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 36,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 37 हजार से महज 30 रुपये कम है।
इन बातों का असर पड़ा
सोने का भाव घरेलू बाजार में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। मूल्यवान धातु के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का कारण अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता तनाव और स्थानीय जौहरियों की बढ़ती मांग है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मजबूत मांग से चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 43,100 रुपये किलो पर पहुंच गई। डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी पीली धातु के दाम चढ़े। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव प्रत्येक 800 रुपये बढ़कर क्रमश: 36,970 रुपये और 36,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। गिन्नी का भाव भी 100 रुपये बढ़कर 27,600 रुपये प्रति इकाई रहा।
1. अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह साल का रिकॉर्ड टूटा जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (जिंस शोध) हरीश वी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर बाजार में सोना 1,459.46 डॉलर पर पहुंच गया जो मई 2013 का उच्चतम स्तर है। कमजोर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों की तरफ से सोने की मांग बढ़ी।
2. माह के निचले स्तर पर पहुंच गई भारतीय मुद्रा।
3. हजार रुपये उछली चांदी, 43,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।