हिसार

भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे प्रदेश के कर्मचारी व उनके परिवार : रमेश सैनी

हिसार,
आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश के अन्य वर्गों किसान, मजदूर, छात्र व महिलाओं के अलावा कर्मचारी वर्ग भी निर्णायक भूमिका अदा करेगा। रोडवेज के पूर्व कर्मचारी नेता रमेश सैनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि रोडवेज, बिजली, नगर पालिका, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, जन स्वास्थ्य आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा सरकारी विभागों के निजीकरण, ठेकाप्रथा, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने एवं लाखों खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करने आदि मांगों को लेकर चलाए गए आंदोलनों में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा एस्मा जैसे काले कानून, झूठे मुकदमे, बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज को प्रदेश के कर्मचारी अभी तक भूले नहीं हैं। रमेश सैनी ने कहा कि प्रदेश के अन्य वर्गों के साथ-साथ राज्य के कच्चे व पक्के लाखों कर्मचारी एवं उनके परिवार 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में अपना मतदान करेंगे चाहे वे किसी भी पार्टी से संबंधित हों।

Related posts

नई शिक्षा नीति में प्राइवेट शिक्षा पर ज्यादा जोर, जिम्मेवारी से बचने का प्रयास : श्योराण

गांव-गांव जाकर हिसार से तलवंडी राणा वैकल्पिक मार्ग के लिए समर्थन ले रही रोड संघर्ष समिति

मुख्यमंत्री पहले सीसवाल, फिर सदलपुर व बालसमंद पहुंचेंगे