आदमपुर,
आदमपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के तहत चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों का 3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण वापिस लौटा। इससे पहले दल को रवाना करते हुए सरपंच सुभाष अग्रवाल ने कहा कि ऐसे भ्रमण से बच्चों को अपने देश की संस्कृति ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने का मौका मिलता है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
संचालक जगत अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशिणार्थियों ने मथुरा में कोकिला वन, नंद गांव, बरसाना, गोवर्धन, द्वारकाधीश, जन्म भूमि, राधा कृष्ण मंदिर, वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कान मंदिर में देवी देवताओं के दर्शन किए। इनके अलावा दिल्ली के अक्षर धाम सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उनके इतिहास बारे में भी जाना। यात्रा में गायक मा.राघव, संजना गर्ग, सिलोचना आदि ने राधा-कृष्ण के मधुर भजन सुनाए। इस मौके जगत अग्रवाल, संजय सीसवालिया, दीपक बंसल, अमित अग्रवाल, रविंद्र मित्तल, हरिश गोयल, हिमांशु गर्ग, तुषार गोयल, प्रिया अग्रवाल, नविता, रेखा, मीनू, नीतू, ज्योति गोयल, भावना, बबीता, आरती, ओमपति, सिलोचना आदि मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे