हिसार

गुरुकुल धीरणवास का 50वां वार्षिकोत्सव चार से

दो दिवसीय कार्यक्रम में अनेक विद्वान, वक्ता व भजनोदेशक करेंगे शिरकत

हिसार,
गुरुकुल धीरणवास का 50वां वार्षिकोत्सव 4 दिसंबर से गुरुकुल धीरणवास में आयोजित किया जाएगा जिसमें अनेक विद्वान, वक्ता व भजनोपदेशक भाग लेंगे। यह वार्षिकोत्सव 4 से 5 दिसंबर तक दो दिवसीय रहेगा जिसमें 4 दिसंबर को 11 से 1 बजे तक समाज सुधार सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह गावडिय़ा होंगे।
इसी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कंवल सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी दिन 2 से 3 बजे तक शिक्षा सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएयू के पूर्व उप कुलपति कृष्ण सिंह खोखर करेंगे तथा वक्ता के तौर पर स्वामी आर्यवेश व सेवानिवृत आईएएस डॉ. युद्धवीर ख्यालिया उपस्थित रहेंगे। 4-5 बजे तक व्यायाम सम्मेलन के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सोनी चीफ इंजीनियर मुकलान होंगे। 5 दिसंबर के कार्यक्रम में 10 से 1 बजे तक आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्ररक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश आर्य नाड़ी वैद्य कायाकल्प रोहतक तथा विशिष्ट अतिथि बनवारी लाल पूनियां होंगे। 1 से 2:30 बजे तक सम्मान समरोह में बिरजानंद एडवोकेट प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा, राजस्थान मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे। 2:30 बजे से व्यायाम सम्मेलन की अध्यक्षता बलबीर सिंह देशवाल हिसार द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में भजनोपदशेक नरदेव सिंह बैनीवाल पलवल व बहन कल्याणी आर्या होंगे।

Related posts

काले अंग्रेजों का साम्राज्यवाद उखाड़ फैंको : प्रोफेसर जगमोहन सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज बस की चपेट में आने युवक गंभीर रुप से घायल

भाजपा नेत्री ने केवल मार्केट कमेटी सचिव की नहीं अपितु प्रदेश के 2.50 लाख कर्मचारियों पिटाई की : नैन