हिसार

बाबा बालकनाथ जी की पैदल यात्रा 28 को

हिसार।
तरसेम नगर स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर में 26वीं पैदल यात्रा शनिवार 28 दिसंबर को देर रात मंदिर प्रांगण से रवाना होगी। मंदिर प्रबंधक राम चरण गुप्ता ने बताया कि शनिवार 28 दिसंबर को मंदिर में सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सत्संग के बाद 26वीं पैदल यात्रा बाबा बालक नाथ मंदिर लुधियाना के लिए रवाना होगी। यह पैदल यात्रा तरसेम नगर स्थित मंदिर प्रांगण से चलकर गैबीपुर, टोहाना, लहरागग्गा, संगरूर, मलेरकोटला, डेहलो होते हुए 4 जनवरी शनिवार को लुधियाना पहुंचेगी। वहां पर भगत संजीव कुमार जी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए जाएंगे। इसके बाद अगले दिन 5 जनवरी रविवार को सभी श्रद्धालु भगत संजीव कुमार जी लुधियाना वाले के नेतृत्व में बाबा बालक नाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए शाहतलाई रवाना होंगे। बाबा बालक नाथ जी की गुफा के दर्शन करने के बाद 6 जनवरी को श्रद्धालु वहां से वापस मंदिर प्रांगण के लिए रवाना होंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्रा में अनेक श्रद्धालु भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि पैदल यात्रा में हिसार के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु भाग लेते हैं।

Related posts

जल संरक्षण व फसल विविधिकरण समय की मांग : डॉ. ए.के. सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशा एक नासूर है, छोड़ो सारे भाई

हिसार प्रैस क्लब ने किया संगोष्ठी का आयोजन