हिसार

श्री बालाजी धाम हांसी में ‘दु:ख निवारण यज्ञ’ का आयोजन

हिसार,
श्री बालाजी धाम हांसी नजदीक राधिका धागा फैक्टरी में दिव्य अदालत दरबार कीर्तन एवं 56 भोग का आयोजन निरंतर व्यवस्थानुसार चौदश एवं पूर्णिमा 8 व 9 मार्च को किया गया जिसमें चमत्कारिक रूप से महंत जी ने संकट धारियों के दैहिक, दैविक एवं भौतिक संकटों का उनसे बिना पूछे स्वयं बताकर उनके कारण, दोष बताकर उनके स्थाई समाधान के उपाय बताए। इस अवसर पर श्रीबालाजी महाराज कृपा दु:ख निवारण यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें देश भर के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और श्रीबालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से फूलों एवं सूखे गुलाल के साथ हर्षोल्लास के साथ श्रीबालाजी संग होली खेली और समाज को जल बचाओ, मानवता, सामाजिक, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया।

Related posts

सुपर-100 योजना के तहत डाइट मात्रश्याम में हॉस्टल तथा कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ

हिसार में शर्मनाक घटना : दलित बच्ची को मुंह काला करके घुमाया

डेंटिस्ट, बच्ची सहित 12 मिले कोरोना पॉजिटिव