फतेहाबाद

परीक्षाओं से तनाव लेने की बजाए अपने जीवन का लक्ष्य मानकर करें इसकी तैयारी : उपायुक्त

फतेहाबाद,
पूरा जीवन ही एक परीक्षा है, हमें कभी भी परीक्षाओं से भयभीत एवं घबराना नही चाहिए। परीक्षाओं से तनाव लेने की बजाए इसको अपने जीवन का लक्ष्य मानकर इसकी तैयारी करनी चाहिए तथा उचित समय प्रबन्धन ही सफलता की कुजीं है। यह बात उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद समग्र शिक्षा पंचकुला के सौजन्य से बच्चों से सीधा संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बीघड़ में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मूलमन्त्र, तनाव से मुक्ति, परीक्षाओं के समय तैयारी करने और भविष्य में लक्ष्यों की प्राप्ती करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी जगदीश धींगड़ा ने की।
उपायुक्त से बच्चों ने पूछे सवाल :
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पढाई में ध्यान लगाने, समय प्रबन्धन, तनाव से मुक्ति पाने तथा जीवन में लक्ष्य पाने के लिए उनसे सुझाव एवं मार्गदर्शन मांगा। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने स्कूली बच्चों को बहुत ही प्यार व ध्यानपूर्वक मार्गदर्शन किया तथा प्रश्नों के उत्तर सरल व सहज भाव में दिया और उनकी जिज्ञासाओं को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा शान्त किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परियोजना सयोंजक समग्र शिक्षा कृष्ण कुमार, एपीसी नरेश कुमार, एबीआरसी नरसी राम सहित स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड- जानें विस्तृत रिपोर्ट

अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रेखा शाक्य ने दी पत्रकारों को बधाई

सीएम विंडो, सरल पोर्टल और ट्विटर विषय से जुड़े मामलों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी : एडीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk