फतेहाबाद

भोडिया खेड़ा कॉलेज में शिविर के चौथे दिन किया गया योग शिविर का आयोजन

फतेहाबाद,
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा मे चल रहे सात दिवसीय शिविर के आज सोमवार को चौथे दिन योग शिविर का आयोजन किया गया। सुबह के नाश्ते के बाद छात्राओं ने प्रार्थना व गायत्री मंत्र का जाप किया। इसके उपरांत योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला पंतजलि योग शिविर की तरफ से मंजू चोपड़ा, युवति प्रभारी लक्ष्मी आर्या, तहसील प्रभारी रमेश कुमारी ने शिविर में छात्राओं को योग मे महत्व व स्वास्थय पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में बताया। इस अवसर पर लक्ष्मी आर्या ने छात्राओं को विभिन्न योग करवाए। दोपहर के खाने के बाद डॉ सतीश वर्मा ने छात्राओं को जल संरक्षण की आवश्यकता के बारे में बताते हुए कहा कि जल है तो कल है तदोपरान्त डॉ मोहिन्दर चोपड़ा ने स्पोकन इंगलिश पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। शाम को छात्राओं ने सफाई अभियान चलाते हुुए वार्ड 5 व वार्ड 10 में सफाई की। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी प्रो. रीटा व प्रो. मंजू ने छात्राओं को अगले दिन की गतिविधियों की जानकारी दी।

Related posts

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया

दुग्गल ने सरकारी स्कूल में किया ग्रीन बैल्ट का शुभारंभ

तीसरी कक्षा की छात्रा ने पीएम को लिखा खत, गांव की बदल दी तकदीर

Jeewan Aadhar Editor Desk