हिसार

बिजली सप्लाई ठीक करवाने के लिए किसान 6 माह से काट रहा निगम के चक्कर

परेशान किसान ने भेजी मुख्यमंत्री को शिकायत

मंडी आदमपुर(अग्रवाल),
एक तरफ सरकार ट्यूबवैल से सिंचाई करने वाले किसानों को सस्ती बिजली देने की बात कर रही है वहीं आदमपुर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिल भरने के बावजूद किसानों को पूरी बिजली नसीब नही हो पा रही है। पीडि़त किसान ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री से की है। भेजी गई शिकायत में गांव आदमपुर के किसान राजकुमार ने बताया कि उसका ट्यूबवैल का ए.पी. क्नेक्शन है जिस पर पहले 100 के.वी. का ट्रांसफार्मर था। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आदमपुर एस.डी.ओ. ने 100 के.वी. की बजाए 25 के.वी. का ट्रांसफार्मर खेत से करीब 15 एकड़ दूरी पर लगवा दिया। कम वोल्टेज के चलते बिजली ना के बराबर आती है और बिजली की मोटरें जल जाती है। पानी न लगने से फसल खराब होने के कारण 6 माह पहले मौखिक और 14 अगस्त व 10 फरवरी को लिखित शिकायत आदमपुर एस.डी.ओ. को दी। बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसकी समस्या का कोई समाधान नही किया गया है। परेशान किसान ने बताया कि भाजपा की इस इमानदार सरकार में अधिकारी व कर्मी किस तरह काम कर रहे है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
सैक्शन लोड के अनुसार लगेगा ट्रांसफार्मर: अधिकारी
इस बारे में निगम के एस.डी.ओ. देशदीप हंसू ने बताया कि उपभोक्ता को किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जा रहा है। अलग-अलग जे.ई. के पास भेजने का मुद्दा समाप्त हो गया है। जहां तक ट्रांसफार्मर के लोड की बात है वो कितना सैक्शन किया हुआ है वो कागजात देखकर ही पता चलेगा। जितना सैक्शन होगा उतने ही लोड का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

Related posts

मॉडल टाउन में सफाई कर्म योद्धाओं का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

कम जोत के किसान भी आरएएस तकनीक से कर सकते मछली उत्पादन : कुलपति कम्बोज

आदमपुर : करीब सवा लाख की हेरोइन सहित एक काबू, भेजा जेल