देश

बिश्नोई समाज ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया करोड़ों का दान

हिसार,
करोना रिलीफ फंड में बिश्नोई समाज के भामाशाहों ने करोड़ों रूपये का दान देकर एक अनुकरणीय व सराहनीय कार्य किया है। अब भी समाज के लोग लगातार दान के इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के आमन्त्रित सदस्य कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों के आह्वान पर बिश्नोई समाज के अनेक दानवीरों ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है। जोधपुर के ठेकेदार देवेन्द्र बुडिया ने 25 लाख 51 हजार रूपये, ठेकेदार पप्पू डारा ने 25 लाख, जाम्भा के रेशमाराम ने 15 लाख, ठेकेदार सुखराम बोला ने 11 लाख, महासभा ने 7 लाख का दान देकर इस संकट की घड़ी में उत्तम कार्य किया है। इसी तरह सम्माज के अनेक अन्य दानवीरों ने भी दिल खोलकर दान दिया है और वे लगातार आगे आ रहे हैं। समाज का मानना है कि कोरोना एक अंतर्राष्ट्रीय आपदा है, इससे निपटने के लिए सबके सहयोग की अपेक्षा है। बिश्नोई ने सर्व समाज से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में तन मन धन से अपना सहयोग करें व सरकार के निर्देशों का पालन करें।

Related posts

सुंदर महिला की फोटो लगाई, फिर ठग कर कमाने लगा पैसे

कोरोना वैक्सीन से बुजुर्ग के शरीर में पैदा हुई चुंबकीय शक्ति

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बंटी कांग्रेस