देश

बिश्नोई समाज ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया करोड़ों का दान

हिसार,
करोना रिलीफ फंड में बिश्नोई समाज के भामाशाहों ने करोड़ों रूपये का दान देकर एक अनुकरणीय व सराहनीय कार्य किया है। अब भी समाज के लोग लगातार दान के इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के आमन्त्रित सदस्य कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों के आह्वान पर बिश्नोई समाज के अनेक दानवीरों ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है। जोधपुर के ठेकेदार देवेन्द्र बुडिया ने 25 लाख 51 हजार रूपये, ठेकेदार पप्पू डारा ने 25 लाख, जाम्भा के रेशमाराम ने 15 लाख, ठेकेदार सुखराम बोला ने 11 लाख, महासभा ने 7 लाख का दान देकर इस संकट की घड़ी में उत्तम कार्य किया है। इसी तरह सम्माज के अनेक अन्य दानवीरों ने भी दिल खोलकर दान दिया है और वे लगातार आगे आ रहे हैं। समाज का मानना है कि कोरोना एक अंतर्राष्ट्रीय आपदा है, इससे निपटने के लिए सबके सहयोग की अपेक्षा है। बिश्नोई ने सर्व समाज से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में तन मन धन से अपना सहयोग करें व सरकार के निर्देशों का पालन करें।

Related posts

अन्ना हजारे को आया आत्महत्या का ख्याल, जानें फिर क्या हुआ..

प्राइवेट स्कूल के प्रदेशाध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर से टकराकर गाड़ी ने खाई तीन पलटी

मनमोहन से बेहतर प्रधानमंत्री साबित हुए मोदी: ET रीडर्स पोल

Jeewan Aadhar Editor Desk