जनता को राशन, सब्जी व खाद सामग्री की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी
हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि देश व प्रदेश में राशन, सब्जी व खाद सामग्री की किसी प्रकार की कमी नहीं है। होलसेल व रिटेल व्यापारियों के पास हर चीजों के समान का स्टॉक मौजूद है और केंद्र व प्रदेश सरकार पर अनाज का भारी भरकम स्टॉक मौजूद है। जनता को खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश के व्यापारियों से अपील की है की कोरोना वायरस के कारण जो देश व प्रदेश में भारी संकट आया है उसे देखते हुए हर व्यापारी उपभोक्ता को समान पर स्पेशल डिस्काउंट दे। ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आम जनता व खासकर युवाओं से अपील की है कि वह सामान खरीदने के बहाने घरों से बाहर ना निकले। अति आवश्यक होने पर या जरूरी सामान खरीदने के लिए ही युवा व आम जनता घरों से ही बाहर निकले व घरों में ही रहकर टेलीफोन के माध्यम से ही जरूरी काम करें।