हिसार

तेरापंथ जैन समाज ने सैक्टर 3-5 में मजूदर कालोनी व अन्य क्षेत्रों में वितरित की राशन किट

हिसार,
तेरापंथ जैन समाज द्वारा सेक्टर 3-5 में स्थित मजदूरों की कॉलोनी, चूना भट्टी व टावर एन्कलेव के मजदूर परिवारों को राशन किट वितरित की गई। इस राशन वितरण के कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के युवाओं ने अपना उत्साहपूर्वक भरपूर योगदान दिया। समाज के सभी वर्गों से इसके लिए सहयोग मिल रहा है। तेरापंथ जैन समाज के गौरव जैन ने बताया कि तेरापंथ समाज अपने स्तर पर सर्वे करके जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है तथा संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखे पेट न सोए इसके लिए तेरापंथ जैन समाज अपने स्तर पर पूरी तरह से प्रयासरत्त है।

Related posts

आदमपुर में आने से पहले पिछली घोषणाओं को पूरा करे मुख्यमंत्री—रेणुका बिश्नोई

एचएयू के 16 स्टार्टअप्स को मिलेगी दो करोड़ की राशि, करेंगे व्यवसाय : कुलपति

डा.सुभाष चंद्रा : आदमपुर के लौटेंगे पुराने दिन