हिसार

अपनी प्रतिभा के बल पर आइइएस बनी न्योली कलां की ग्रीष्मा गोयल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर हलके के गांव न्योली कलां निवासी ग्रीष्मा गोयल ने यूपीएससी की भारतीय अर्थशास्त्र सेवा (आइइएस) परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभी हाल ही में ग्रीष्मा गोयल को दिल्ली व वित्त मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई है।

ग्रीष्मा गोयल के ताऊ अनिल गोयल ने बताया कि ग्रीष्मा के पिता राजीव गोयल पत्थर व्यापारी है जबकि उसके दादा बजरंग दास गोयल एचएयू के पूर्व सदस्य रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मा गोयल की नियुक्ति भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक तथा सैंट्रल यूनिवर्सिटी हैदराबाद से स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इकोनामिक सर्विस एग्जामिनेशन में भाग लिया था। इस परीक्षा में उसे 14वी रैंक मिली। ग्रीष्मा गोयल के मुताबिक वह प्रतिदिन 15 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। मेहनत करने वालों को एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। ग्रीष्मा ने अपनी सफलता का श्रेय दादा, माता-पिता और ताऊ को दिया है।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने 200 जरूरतमंदों को दिया एक सप्ताह का राशन

दुबई में फंसे बनभौरी के दिनेश के लिए उपायुक्त ने दुबई में भारतीय काउंस्लेट को फोन कर उपलब्ध करवाई सुविधाएं

प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित