हिसार

आदमपुर में 420 लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

आदमपुर,
आदमपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय युवा अग्रवाल विकास परिषद् द्वारा क्लॉथ मार्केट स्थित श्रीश्याम लाइब्रेरी और आदर्श युवा क्लब द्वारा कॉलेज रोड स्थित श्रीराम आश्रम में लगाए गए शिविर में 420 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।

कार्यक्रम प्रभारी अमित अग्रवाल और पवन जैन ने बताया कि इस दौरान वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।

इस मौके पर राजबीर खिचड़, ईश्वर सिंह, मुकेश गोयल, ताराचंद बुड़ाकिया, रामचंद्र झुरिया, विजय सिगड़, हीरालाल शर्मा, सुनील फुरसानी, नरेंद्र वासन, विनोद तनेजा, ओम विष्णु बेनीवाल, नरषोत्तम मेजर, गुलशन ऐलावादी, दीपक सोनी, मदन फुरसानी, डीपी बिश्नोई, अनमोल फुरसानी, अनिल गोदारा, सुरेश गोदारा, महेंद्र भादू, सुशील गोदारा आदि मौजूद रहे।

Related posts

सामाजिक संस्था एक्शनएड ने कई गांवों में चलाया ‘बच्चों से संवाद’ कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों को मुआवजा देने में देरी ना करें सरकार : मास्टर हरिसिंह

जंक फूड से आजादी के लिए हिसार में खुला आईएच वेल्थ कैफे