हिसार

समाजसेवी रतन सैनी की टीम ने वितरित किया राशन, लॉकडाउन में साथ देने की अपील

हिसार,
शहर की महाबीर कॉलोनी में समाजसेवी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रतन सैनी ने जरूरतमंद व प्रवासी मजदूरों को राशन वितरित किया। उन्होंने कहां कि इस संकट की घड़ी में हमारी कोशिश है की हर जरूरतमंद को राशन मिले ओर कोई भूखा ना रहे। पूरे विश्व के साथ भारत को भी इस कोरोना वायरस ने चपेट में ले ​लिया है। लॉकडाउन के नियम का सभी नागरिक पूर्ण पालन करें ताकि इस बीमारी को हराया जा सके। सरकार ने समय पर कदम उठा कर हमारी सुरक्षा के उपाय किये हैं। डबल्यूएचओ ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये प्रयासों पर संतुष्टि ज़ाहिर की है। अब हम सबको साथ देकर कोरोना को परास्त कर विजय हासिल करनी है।

Related posts

पुलिस को देख भागने लगा नरसीराम..पकड़े जाने पर हुआ यह बरामद..

असली के सपने दिखा नकली बेचने वाला काबू

भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने करवाई कोरोना जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk