हिसार

केंद्र की योजनाओं का महिलाओं को मिले पूरा लाभ

आदमपुर (अग्रवाल)
महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर अनेक योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिलना चाहिए। योजनाओं को लागू करने के लिए विभागीय अधिकारियों का आपसी तालमेल होना जरूरी है। यह बात आदमपुर खंड कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला में सी.डी.पी.ओ. चंद्रकांता ने कही। प्रशिक्षण में आदमपुर खंड की आंगनवाड़ी व आशा वर्करों ने भाग लिया। सी.डी.पी.ओ. ने वर्कर्स को स्वच्छता, बच्चों में कुपोषण को दूर करने की जानकारी दी गई। पोषण अभियान पर शपथ दिलाई गई। डा.अर्चना द्वारा वर्कर्स व सबला को आयरन व फोलिक एसिड बारे में जानकारी दी गई। सुपरवाइजरों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा एकल सुविधा केंद्र इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की।

Related posts

आदमपुर में मार्केट कमेटी का सहायक सचिव रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

चौधरीवास में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन

पूर्व सरपंच का बेटा लापता