राजस्थान

अनाज या भोजन बांटते समय फोटो—सेल्फी लेने पर लगी रोक

जयपुर,
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह 26 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें 12 बांसवाड़ा के हैं। यह सभी पहले संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में थे। वहीं, जैसलेमेर में 8 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा झालावाड़ में 3, जबकि अलवर, भरतपुर और कोटा में 1-1 केस सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 489 हो गई। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने का निर्देश दिया है। वहीं, अजमेर में जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों को अनाज या भोजन बांटते समय फोटो-सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है।

Related posts

भाजपा ने पहली लिस्ट में भादरा से संजीव बेनीवाल को उतारा मैदान में, उनके नाम पर है 2 बड़े रिकॉर्ड

40 साल के लम्बे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बिश्नोई समाज को दिया पट्टा

कोरोना वायरस: राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन