राजस्थान

अनाज या भोजन बांटते समय फोटो—सेल्फी लेने पर लगी रोक

जयपुर,
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह 26 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें 12 बांसवाड़ा के हैं। यह सभी पहले संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में थे। वहीं, जैसलेमेर में 8 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा झालावाड़ में 3, जबकि अलवर, भरतपुर और कोटा में 1-1 केस सामने आया है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 489 हो गई। संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने का निर्देश दिया है। वहीं, अजमेर में जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों को अनाज या भोजन बांटते समय फोटो-सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है।

Related posts

मुकाम मेले को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम, बीकानेर रेंज के बॉर्डर क्षेत्र में जारी की गई है एडवाइजरी

इस शहर में एमए-एमकॉम पढ़े बेरोजगार मांग रहे भीख..एमकॉम जगदीश गुप्ता, पवन और एमए पास मुकेश बने भिखारी

अजमेर: दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी पर विवाद, रातभर चला ड्रामा