आदमपुर,
कोरोना वायरस की दवा बनाने में दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए है। इन दवाईयों का मानव शरीर पर बार—बार टेस्ट करके देखा जाता है। ऐसे में आदमपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोजपाल ने कहा कि उन्होंने आपदा की इस घड़ी में अपनी भूमिका निभाई है। वे अपने तक सीमित न रह कर समाज व देशहित के लिए सोचते हैं, उसके लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने मानव शरीर कोरोना दवाई के प्रैक्टीकल के लिए देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि जब किसी ऐसे वायरस से निपटने के लिए मानव शरीर का इस्तेमाल किया जाता है तब प्रैक्टीकल के लिए किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर की आवश्यकता पड़ती है, इससे स्वस्थ मानव शरीर को पहले वायरस से इनफेक्टेड किया जाता है, उसके बाद दवाई निर्माण की तमान संभावनाओं पर रिसर्च की जाती है। ऐसे में अगर प्रयोग सफल नहीं होता शरीरदानी की मौत भी हो सकती है। मनोज पाल ने ऐसी घोषणा करके साबित किया कि देश भक्ति के साथ साथ मानवीय सरोकारों के लिए अपना सर्ववश देने को तैयार है।
मनोज पाल ने स्पष्ट किया अगर उन पर कोरोना परीक्षण किया जाता है और उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है मुझे व मेरे परिवार को किसी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग नहीं चाहिए। बता दें, मनोजपाल प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री मनी राम गोदारा के भांजे है।