हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार की साहित्यिक ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के मार्गदर्शन और छात्र कल्याण निदेशालय निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया के दिशा-निर्देशानुसार लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी व राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना-संस्थागत विकास योजना के सौजन्य से लिटरेरी फेस्ट-2020 में पांच प्रकार की साहित्यिक ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमे कविता वाचन व कविता लेखन, एलोक्यूशन, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनके परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हिन्दी कविता वाचन में सचिन ने प्रथम स्थान, मुस्कान मेहता द्वितीय स्थान व वत्सल अरोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता वाचन में शुभम सचदेवा ने प्रथम स्थान, साक्षी मलिक ने द्वितीय स्थान व हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी कविता लेखन में प्रमोद ने प्रथम स्थान, जिंकल ने द्वितीय स्थान व नैन्सी व गौरव दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता लेखन में हर्षिता ने प्रथम स्थान और एकता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि रीतिका तृतीय स्थान पर रही। हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम, सिवांशी द्वितीय स्थान पर तथा शिव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में गुंजन प्रथम स्थान पर, जयश्री व पुनीत द्वितीय स्थान पर व पायल गर्ग तृतीय स्थान पर रही।
एलोक्यूशन प्रतियोगिता में दानवीर सिंह ने प्रथम स्थान, वत्सल अरोड़ा व एकता मलकानी ने द्वितीय स्थान व अजसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में साक्षी चुघ ने प्रथम स्थान, अंकुश ने द्वितीय स्थान व रूपित गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में सिमरन मेहता को प्रथम स्थान, इशिका को द्वितीय व प्रवीण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को साहित्यिक प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने पर बधाई दी व विजेताओं को इसी तरह जीवन में आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने सभी प्रतिभागियों से कोविड-19 महामारी के चलते इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां उन्हें जीवन में आगे बढऩे में सहायक होंगी व उनका मानसिक विकास होगा। ऑनलाइन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अपर्णा, डॉ. देवव्रत, डॉ. कृष्णा हुड्डा, डॉ. पुनम मोर, डॉ. विरेन्द्र दलाल व डॉ. राजेश कथवाल रहे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

Related posts

अग्रोहा में रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं भाग लिया

किसानों की अनदेखी कर रही है भाजपा : भव्य बिश्नोई

आदमपुर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज