हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में भाषा कौशल पर तीन सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय तथा भाषाएं एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग के सहयोग से भाषा कौशल पर तीन सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया गया है। वर्तमान वैश्विक महामारी की स्थिति के कारण, शिक्षण और संबंधित गतिविधियों को व्यावहारिक रूप से लागू करने में बदलाव आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह के कुशल व योग्य मार्गदर्शन मे सभी शैक्षणिक व अन्य पाठ्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 44 वैज्ञानिक, शिक्षक और विस्तार विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मानव संसाधन प्रबंधन के निदेशक डॉ. एमएस सिद्धपुरिया ने इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया और उन्होनें बताया कि यह इस तरह का तीन सप्ताह की अवधि का पहला ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स जिसे निदेशालय ने पहली बार आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षण समुदाय के लिए बहुत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण साबित होगा। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की निदेशक डॉ. अपर्णा है जिन्होनें कोविड-19 के तहत शिक्षण समुदाय द्वारा भाषा कौशल के प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए उत्साह दिखाने पर आभार जताया। इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में श्रीमती मंजू महता, डॉ. पूनम मोर, श्रीमति मोनिका मलिक और डॉ. परवीन कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related posts

हिसार के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई, एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी में मिले सकारात्मक परिणाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

रामपाल सजा : कोर्ट में कार्रवाई हुई आरंभ

1944 में इटली में शहीद हुए पालुराम की अस्थियां पंहुची भारत