आदमपुर,
अग्रोहा मार्ग स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में शुक्रवार को मानव श्रृखंला बनाकर रीडर्स-डे (पाठक दिवस) मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में अनेक गतिविधियां करवाई गई। सामूहिक अध्ययन का क्रियान्वन हुआ तथा विद्यार्थी और शिक्षकों ने मिलकर अपनी मन-पसंद पुस्तकें पढ़ी।
जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
बच्चों व शिक्षकों ने इस विषय पर अपने विचार रखे। स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा व उप-प्राचार्या शीनम सैमुअल ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला व हर-रोज थोड़ा-थोड़ा अपने विषयों से हटकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। 3 महिने नौकरी करो और सालभर वेतन लो, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
सभी ने मिलकर पाठक दिवस पर समाचार पत्र, पुस्तक पढऩे तथा पढ़ाने का संकल्प लिया। कुछ विद्यार्थियों ने सामाजिक संगठनों के लिए पुस्तकें दान स्वरूप भेंट की। इस मौके पर सुनील शर्मा, सतपाल खिचड़, वत्सला, उत्तरा व कुलदीप सांखला आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे