हिसार,
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह लगातार ऑनलाइन कार्यशाला व वेबीनार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रो. केपी सिंह के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबीक) लगातार वेबीनार आयोजित करवा रहा है। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए 29 मई को एक और वेबीनार का आयोजन विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कुलपति राज नेहरू जी और एसीबी कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट (सीएसआर) दलेल सिंह द्वारा करवाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में श्री नेहरू जी कौशल विकास और स्टार्टअप स्किल्स पर अपने विचार सांझा करेंगें, वहीं दलेल सिंह एंटरप्रेन्योरशिप की महत्ता और भविष्य मे इसकी संभावनाओं पर प्रकाश डालेगें। सभी युवा उद्यमियों, किसानों व विद्यार्थियों से विशेष अपील है कि इच्छुक व्यक्ति 29 मई को होने वाले वेबिनार में भाग लेने के लिए [email protected] पर मेल करें।
ज्ञात रहे कि एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर के साथ जुडकऱ एग्री स्टार्टअप्स अपने बिजऩेस को नए आयाम दे रहें है। उन्होंने छात्रों व किसानों से आह्वान किया कि वे एबीक से जुडकऱ कृषि क्षेत्र में अपने नए स्टार्टअप्स शुरू कर सकते हैं ताकि युवा उद्यमी अपने नवाचार को बिजनेस मॉडल मे बदलकर इसे अपने तक सीमित न रखकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार व प्रसार कर रोजगार निर्माण में भागीदार बनें।