फतेहाबाद

बीडीपीओ ने गांव अहरवां की रूढ़ी वाली ढाणी को किया सैनिटाइज

रतिया,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ व उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बेनीवाल के आदेशों की पालना में सोमवार को बीडीपीओ रमेश मिथलानी ने गांव अहरवां की रूढ़ी वाली ढाणी को सैनिटाइज किया। उन्होंने रूढ़ी वाली ढाणी के साथ-साथ आस पास के क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया और ग्रामीणों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे भी जागरूक किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हिदायतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

Related posts

सड़क हादसे में 2 की मौत, मृतक थे फतेहाबाद कोर्ट के कर्मचारी

एसपी ने किया भूना व भट्‌टू अनाज मंडी का दौरा, फसल खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने बारे दिए निर्देश

विलुप्त होती प्रजातियों के संरक्षण में सहयोग दें जिलावासी : डीसी बांगड़