फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सभी दुकानदारों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बनाए गए रोस्टर अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें। दुकानों में भीड़ एकत्रित न होने दें। विश्व स्वास्थ्य संगठन व सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। सरकार व जिला प्रशासन आप लोगों की सुरक्षा व सेवा में हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि व्यापारी एवं दुकानदार कोविड-19 के संक्रमण से बचें और अन्य नागरिकों को भी बचाएं। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक दुकानदार निर्धारित समय पर दुकान खोलें व बंद करें। मास्क का प्रयोग न करने व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक समाचार पत्र में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा उचित काूननी कार्यवाही अमल में लाई गई है। प्रबंधक थाना की रिपोर्ट अनुसार बस अड्डा के सामने बनी चाय की दुकान जो तय समय के बाद खुली हुई थी, जिसकी नगर परिषद द्वारा चैकिंग करने पर चाय दुकान मालिक का 500 रुपये का जुर्माना किया गया तथा सख्त हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में कोई दुकान खुली मिली तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।