हिसार

हिसार में दो पुलिस कर्मियों सहित 7 पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कुंजलाल गार्डन, कृष्णा नगर व महाबीर कॉलोनी में एक—एक व PLA में एक पॉजिटिव

हिसार,
जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आधा दर्ज कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जिनमें एक महिला हैं शामिल है। यही नहीं, जिले की पुलिस फोर्स में भी कोरोना ने घुसपैठ कर ली है। यहां एक महिला एएसआई और एक पुरूष एसआई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिले में सोेमवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। आज पॉजिटिव पाए गये मामलों में एक पुरूष एसआई व एक महिला एएसआई भी शामिल है। इसके अलावा पीएलए में एक युवक,, हिसार के कुंजलाल गार्डन, महाबीर कॉलोनी व कृष्णा नगर से एक—एक मामले सामने आए। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों रेप मामले के आरोपी के संपर्क में आने के कारण पुलिस के एसआई व महिला एएसआई पॉजिटिव हो गये। पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने महिला थाना को सील करके उसे सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू करवाई। इसके अलावा कुंजलाल गार्डन निवासी व्यक्ति अपने किसी परिजन को चिकित्सीय जांच के लिए दिल्ली लेकर गया था, जहां वह किसी के संपर्क में आ गया। महाबीर कॉलोनी, कृष्णा नगर की महिला की कॉन्टेक्टर हिस्ट्री के बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी एकत्रित कर ​रहा है। सोमवार को पॉजिटिव पाए जाने वालों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

Related posts

हिसार में भाजपा के 14 में से केवल 4 पार्षद जीते, 6 वार्डों की चल रही है गिनती-गौतम सरदाना 24827 वोटो से आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीटीआई शिक्षकों को देखकर रेस्ट हाऊस छोड़कर भागे शिक्षा मंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

कृषि के साथ पशुपालन किसानों की आय में वृद्धि का बेहतरीन विकल्प : उपायुक्त