राजस्थान

पबजी खेलने के बाद किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोटा,
शहर में 14 वर्षीय किशोर ने देर रात तक पबजी खेलने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रेलवे कॉलोनी पुलिस थाने के प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि किशोर नौवीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह किशोर बेडरूम में बने रोशनदान के जंगले में लगे फंदे से लटका मिला।

रात के तीन बजे तक खेला पबजी
मीणा ने बताया कि किशोर के परिवार के मुताबिक उसने तीन दिन पहले ही अपनी मां के फोन पर पबजी गेम डाउनलोड किया था और लगातार उस पर खेल रहा था। उन्होंने बताया कि किशोर रात तीन बजे तक उस कमरे में पबजी खेल रहा था, जहां पर उसका भाई पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद वह बगल के कमरे में सोने चला गया।

फंदे से लटका मिला शव
मीणा ने बताया कि सुबह वह रोशनदान के जंगले में लगे फंदे से लटका मिला। तुरंत किशोर को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि किशोर का परिवार मूल रूप से तमिलनाडु का है और यहां गांधी कॉलोनी में रहता है।

Related posts

तपती रेत में 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाने वाले चूनाराम का इसरो में चयन

राजस्थान में फैला जीका वायरस, 22 लोग संक्रमित, बिहार-दिल्ली में खतरा

मूंग और मसूर में फर्क ना समझने वाले देश को किसानी समझा रहे है—नरेंद्र मोदी

Jeewan Aadhar Editor Desk