फतेहाबाद

आयुष विभाग के फेसबुक पेज से लाइव जुड़ें और मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : उपायुक्त

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 को जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 से 8 बजे तक

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि ‘योगा एट होम, योगा विद फैमिली’ यानि ‘घर पर योग, परिवार संग योग’ के ध्येय वाक्य पर आधारित इस बार 21 जून को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घर पर ही रहकर मनाया जाना है। आयुष विभाग ने इस कार्य के लिए अपने फेसबुक पेज से कॉमन योगा प्रोटोकॉल के लाईव प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। सभी नागरिक आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकते हंै। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह व शाम को 6 से 7 बजे तक लाइव योगा प्रोटोकॉल सिखाया जा रहा है। डॉ बांगड़ ने बताया कि 21 जून (रविवार) को भी सभी जिलावासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अध्यापकगण व योग साधकों को इसी पेज से लाइव जुडक़र सुबह 7 बजे से 8 बजे तक छठें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कॉमन योगा प्रोटोकोल को घर पर रहकर परिवार सहित करना है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनियां ने भी सभी नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों से आयुष विभाग के फेसबुक पेज को लाइव करके उस पर होने वाली गतिविधियों को अधिक से अधिक लाईक, कॉमेंट्स एवं शेयर करने का अनुरोध किया है। कोविड-19 महामारी से बचाव व इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तथा मानसिक तनाव कम करने में भी योग का अत्यधिक महत्व है। इसलिए घर पर रहकर प्रतिदिन योग करें, स्वस्थ रहे एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करें।
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में आरोग्यम हैल्थ केयर फाउंडेशन, स्वामी देवीदयाल प्राकृतिक चिकित्सा योगधाम टोहाना के प्रांगण से योग दिवस के प्रशिक्षक एवं मुख्य कार्यक्रम के लाइव फेसबुक प्रसारण की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. हरीश यादव व डॉ. बलवान सिंह ने कमान संभाली हुई है। योग संस्कृति उत्थान पीठ संगठन एवं पतंजलि योग समिति के योगाचार्य महाबीर बंसल, बलविंदर, लक्ष्मी, मंजू चोपड़ा आदि भी योग दिवस के कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं।
उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को दिए आयुष विभाग के फेसबुक पेज से जुडक़र योगाभ्यास करने के निर्देश
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि इस वर्ष 21 जून को 6वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि वे आयुष विभाग फतेहाबाद के फेसबुक पेज से जुडक़र लाइव योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण में प्रतिदिन सुबह व सायं 6 से 7 बजे तक भाग लें। यदि किसी कारणवश लाईव कार्यक्रम को नहीं देख पाते हैं तो किसी भी समय फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं।
डॉ बांगड़ ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर ही लाईव दिखाया जाएगा। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष इस लाईव कार्यक्रम से अधिक से अधिक संख्या में जुडक़र लाईक, कॉमेंट्स एवं शेयर करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपेक्षित सहयोग दें। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने घर पर ही योगाभ्यास करें। नागरिक भी आयुष विभाग फतेहाबाद के फेसबुक पेज से जुडक़र विभिन्न योगा क्रियाओं का अभ्यास कर सकते हैं।

Related posts

फतेहाबाद जिला के कोने-कोने में पहुंच रहा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जागरूकता वाहन

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा के सम्मान समारोह में उमड़े कर्मचारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौशाला में 8 गायों की मौत, व्यवस्थाएं सही न होने कारण मरी गाय