ज्योतिष

ज्योतिषाचार्य का दावा : चीन के साथ नहीं होगा युद्ध, नेपाल—पाक के लिए समय भारी

नई दिल्ली,
ज्योतिष आचार्य संजय शर्मा के अनुसार, चीन के साथ युद्ध नहीं होगा। हालांकि मंगल मीन राशि में है इसलिए बल दिखाने जैसी नौबत जरूर होगी लेकिन कालसर्प योग भी है। इससे अगर मान लो छोटा-मोटा झगड़ा युद्ध जैसी स्थिति हो भी जाए तो भारत जीतेगा। हालांकि युद्ध नहीं होगा।

चीन की राशि मीन है उस पर संकट के बादल हैं, वह डिप्लोमेटिक जवाब दे रहा है। भारत को 21 जुलाई तक थोड़ा बातचीत करते रहना चाहिए उसके बाद अच्छा समय है। पाकिस्तान और नेपाल के लिए खराब समय है। नेपाल के लिए अगले 5 महीने बहुत चिंताजनक हैं।

Related posts

आधा अक्टूबर शेष : कैसे बदलेगी किस्मत—कौन बनेंगा सरताज

25 जुलाई 2020 : नाग पंचमी पर ऐसे करे कालसर्प दोष को दूर

मासिक राशिफल फरवरी 2018