हिसार

सीसवाल में कोरोना की दस्तक, 32 वर्षीय युवक निकला पॉजिटिव

आदमपुर,
गांव सीसवाल में 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक 14 जून को गोरखधाम एक्सप्रैस में हिसार से गोरखपुर अपनी पत्नी को लेने गया था। वापिस आते समय 18 जून को उसने हिसार नागरिक अस्पताल में सैम्पल दिया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। युवक को एम्बुलैंस में गांव सीसवाल से अग्रोहा धाम में बनाए गए कोविड केयर सैंटर में क्वारंटाइन किया गया है।

Related posts

भरोसेमंद ही निकला चोर

आदमपुर : लिव—इन में रहने वाली महिला नकदी व सोना—चांदी लेकर फुर्र

तकनीक : रेत से बन रही है खल