बिजनेस

मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, बिना गारंटी बैंक से मिलेगा लाखों का लोन

नई दिल्ली,
बैंक लोन पर अब आपको गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार एक सबऑर्डिनेट ऋण योजना बना रही है जिसके तहत बिना गारंटी आपको लाखों रुपये का लोन बड़ी आसानी से मिल जाएगा। सबऑर्डिनेट ऋण वैसे असुरक्षित यानी बिना गारंटी वाले कर्ज को कहा जाता है।

20 हजार करोड़ रुपये की है योजना
सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सबऑर्डिनेट ऋण प्रदान करने की 20 हजार करोड़ रुपये की योजना के दिशा—निर्देशों को अंतिम रूप दे रही है। अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने डुन एंड ब्रैडशीट इंडिया द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे एमएसएमई के लिये सबऑर्डिनेट ऋण योजना के दिशा—निर्देशों को अंतिम रूप दिये जाने का काम जारी है। इससे पहले एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक जून को मंत्रिमंडल द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी देने से दो लाख एमएसएमई इकाइयों को लाभ होगा।

आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना से MSME को मिल रहा फायदा
वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंकों ने अब तक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिये 3 लाख करोड़ रुपये के आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। एक जून से शुरू शत प्रतिशत गारंटी वाली इस योजना के तहत अब तक 32,894.86 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं।

Related posts

बजट : बजट मेंं किसान, गौपालकों, महिलाओं सहित सभी वर्गों का रखा ध्यान—जानें विस्तृत जानकारी

SBI Buddy हो जाएगा 30 नवंबर को बंद—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

महंगी होगी दाल—सरकार किसान हित में बढ़ायेगी एमएसपी