हिसार

सांझा मोर्चा के अध्यक्ष महला का निगम कार्यालय के समक्ष धरना जारी

लगातार धरने के चलते आने लगी कमजोरी, अनेक लोगों ने धरने पर पहुंचकर किया समर्थन

हिसार,
नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, निगम क्षेत्र से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की मांग पर सांझा मोर्चा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अनिल महला का नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना लगातार जारी है। लगातार धरने के बाद उनके स्वास्थ्य में गिरावट नजर आने लगी है वहीं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हर कार्यदिवस में उनका धरना जारी रहेगा। धरने के दौरान अब उनका समर्थन करने वालों का क्रम भी बढ़ता जा रहा है।
अनिल महला के समर्थन में धरने पर सोमवार को कर्मचारी नेता रमेश सैनी, वरिष्ठ नागरिक व जहाजपुल मार्केट के पूर्व प्रधान कृष्ण गोयल, शामलाल, दीपक जांगड़ा, सुशील फोगाट, सुभाष शर्मा, सतेंद्र कांग्रेस नेता वजीर सिंह पुनिया, रविंद्र कुमार, उदयवीर सिंह दहिया, नरेंद्र वर्मा, संतप्रकाश, प्रमोद सैनी, जन जागरण आंदोलन के राष्ट्रीय प्रचारक रविन्द्र पानू, रामकुमार अलीशेर, जयराम दास, अमनदीप, राजेश, दीपक जांगड़ा आदि ने समर्थन दिया और उनकी मांगों को उचित बताया। कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया एवं अन्य ने कहा कि इतने दिनों के धरने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा ध्यान न दिया जाना साबित करता है कि निगम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और अधिकारी व कर्मचारी जायज मांगों को हल करने में भी कतराते हैं।
इस अवसर पर अनिल महला ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने की शिकायत दे रहे हैं लेकिन नोटिस देने की खानापूर्ति के अलावा कोई कार्रवाही नहीं होती। धरना देने से संबंधित नोटिस व ज्ञापन उन्होंने निगम आयुक्त अशोक गर्ग को सौंपा है। उन्होंने कहा है कि चंदूलाल गार्डन में सडक़ पर 8 फुट का कब्जा है, जिसे हटाया नहीं जा रहा जबकि ये टीपीसी 4 के तहत कालोनी है व इसका नक्शा वे तत्कालीन एमई सुरेश गोयल को दे चुके हैं, जो उन्होंने गायब कर दिया। खास बात ये है कि उनकी शिकायतों के बाद अवैध कब्जे निर्मित हुए हैं। इसके अलावा उनकी मांग है कि बच्चों की शमशान घाट की अवैध कब्जे की दुकानों का मलबा हटवाकर उसे समतल करवाया जाए, बीकानेर चौक से टेलीफोन एक्सचेंज तक की ग्रीन बेल्ट का संपूर्ण अतिक्रमण हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि हिसार में सभी होटलों, बेंक्वेंट हाल व अन्य कमर्शियल शोरूमों की पार्किंग कहीं नहीं है, इनकी पूरी जांच करवाकर जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाही की जाए व बिना पार्किंग कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाई जाए, नई क्लॉथ व मेडिकल मार्केट से 43 अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाए, पुरानी सब्जी मंडी चौक के पास से सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण नहीं हटेंगे, तब तक कार्यदिवस के दौरान निगम कार्यालय के समक्ष उनका धरना जारी रहेगा।

Related posts

आदमपुर : भागचंद को ATM से पैसे निकलवाना पड़ा भारी,लगी 32,523 रुपए की चपत

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता हुई लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk

हुडा की गणना सीट भी कम नहीं कर पाई सेक्टरवासियों का गुस्सा