हिसार

पड़ोसियों ने कर दी युवक की तेजधार हथियार से हत्या

हिसार,
रात को डीजे बजाने पर दो दिन पहले हुए विवाद ने खूनी रुप धारण कर लिया। विवाद में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना मिर्जापुर गांव में फाटक के पास की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अस्पताल में उपचाराधीन राजकुमार ने बताया कि दो दिन पहले उसके भाई मंजीत का डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया था। इसके चलते शुक्रवार की रात पड़ोस के युवकों ने मंजीत और उस पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों के पास तेजधार ​हथियार थे। हमले में मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजकुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
पुलिस ने मंजीत के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक राजकुमार की हालत स्थिर बनी हुई है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जनस्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का किया जा रहा शोषण : दीपक लोट

बदलेगा मौसम, 11 और 12 दिसंबर को होगी बारिश

रोडवेज को बचाने के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे : किरमारा