हिसार

पीडब्ल्यूडी कर्मचारी 3 के प्रदर्शन में दिखाएंगे अपना रोष : सत्यवान बधाना

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर किया विचार विमर्श

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान सत्यवान बधाना की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव सुशील कुमार खुंडिया ने किया। बैठक में अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के आह्वान पर 3 जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जहां कर्मचारी वर्ग सरकार का खुल कर साथ देर रहा है, वहीं सरकार लगातार कर्मचारी हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी व जनविरोधी निर्णय ले रही हैं। इसके तहत कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, वहीं श्रमिकों के काम के घंटे बढ़ा दिए गए और श्रम कानूनों में पूंजीपतियों के हक में परिवर्तन करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी विभागों का निजीकरण कर उनको पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की साजिश कर रही है, जिसे कर्मचारी वर्ग कभी भी सहन नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 3 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी बढ़चढ़ कर भागीदारी करेंगे और अपना रोष प्रकट करेंगे।
बैठक में सुरेश डाबला, अजीत फौजी, मुनीराम निंदानिया, संदीप पानू, सतबीर सिंह सुरलिया ग्रामीण ब्रांच प्रधान, नरेश मदान, विजय भादू प्रधान आदमपुर ब्रांच, राजेंद्र उपप्रधान व भवानी आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर शोक समाचार : उत्सव गार्डन के मालिक जगदीश राय गर्ग की धर्मपत्नी का निधन

तेज आंधी के चलते बिजली हुई गुल, कई स्थानों पर गिरे पेड़

दड़ौली रोड पर युवक निकला कोरोना संक्रमित, लगातार बढ़ रहे हैं आदमपुर में कोरोना के मरीज