हिसार

मेयर गौतम सरदाना ने डाक्टर डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा ने कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का किया आयोजन

हिसार,
कोरोना संक्रमण के समय में चिकित्सकों के अतुल्य योगदान को हमेशा हम याद रखेंगे। आज डाक्टर डे के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना हमारे लिये गर्व की बात है। देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चिकित्सक, सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं। इन योद्धाओं का हमें सम्मान करना चाहिये और इनके मनोबल को बढ़ाना चाहिये। अर्बन एस्टेट टू के सास्वत पार्क में लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा द्वारा डॉक्टर दिवस पर कोरोना योद्धाओं सम्मान में आयोजित किये गये कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहें। बतौर मुख्यातिथि मेयर गौतम सरदाना आज कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीएमओ डा रतना भारती मौजूद रही। मेयर गौतम सरदाना व सीएमओ डा रतना भारती ने कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन विपिन अरोड़ा, लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा के प्रधान पवन सरदाना, सचिव सुरेंद्र बजाज, कोषाध्यक्ष दुनीचंद गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष देव, अनिल खट्टर मौजूद रहे।
सीएमओ डा रतना भारती ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में हमारे कोरोना योद्धाओं का अहम योगदान हैं। कोरोना योद्धा दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। सफाई से लेकर लोगों का उपचार करने में हमारे कोरोना योद्धा लगे हैं। प्रत्येक शहरवासी को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिये।मास्क का प्रयोग करें, बिना कार्य घरों से बाहर न निकले आदि स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करें। वहीं लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा के प्रधान पवन सरदाना ने कहा कि शहर के 20 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया है। सफाई कर्मचारी, समाजसेवी और चिकित्सकों के लिए डाक्टर डे पर आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। लायंस क्लब की ओर से प्रत्येक जिले में कोरोना योद्धाओं के लिये सम्मान समारोह आयोजित किये गए हैं।
इन्हें किया गया सम्मानित
मेयर गौतम सरदाना, सीएमओ डा रतना भारती, डॉ जया गोयल, डॉ तरूण, डॉ शुभम कटारिया, हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, रविंद्र लोहान, पार्षद अमित ग्रोवर, पार्षद कविता केडि़या, आदिश जैन, एच सी भूपेंद्र सिंह, एसआई जगसीर, प्रधान प्रवीण कुमार, राजेश बागड़ी, पवन कुमार,मनोज मदान, शुभम वलेचा, विपिन खुराना, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा मॉडल टाउन, श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर हिसार को सम्मानित किया गया।

Related posts

इमरजेंसी की स्थिति में 3 मई के बाद शहरवासी करवा सकेंगे मेरिज रजिस्ट्रेशन : संयुक्त आयुक्त

हरियाणा वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पुतला फूंका