हिसार

किसानों के लिए 5 दिवसीय दो प्रशिक्षण होंगे आयोजित

हिसार,
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा किसानों, महिलाओं तथा बेरोज़गार युवाओं के लिए पाँच दिवसीय दो प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे । जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
उक्त प्रशिक्षण संस्थान की सहनिदेशिका डॉ. मंजु दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसम्बर से 1 जनवरी तक मधुमक्खी पालन तथा 15 से 19 जनवरी तक कीटनाशकों के सुरक्षित एवं उचित उपयोग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
डॉ. मंजु दहिया के अनुसार यह प्रशिक्षण नि:शुल्क होंगे। उन्होंने बताया इन प्रशिक्षणों में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शिक्षा प्रमाण-पत्र (यदि कोई है) की एक फोटोकापी तथा एक रंगीन फोटो सहित बालसमंद रोड पर विश्वविद्यालय के गेट नं. 3 के नज़दीक स्थित उपरोक्त संस्थान के कार्यालय में उपरोक्त तिथियों के अनुसार समय रहतेे अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

27 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मंत्री की मौजूदगी में समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने उतारा गुस्सा,डीसी व अधिकारी बने शिकायतें लटकाने पर निशाना, बचाव में आये अधिकारियों को भी सुननी पड़ी खरी-खरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी संत स्वामी सदानंद जी महाराज 11 अप्रैल को आदमपुर में

Jeewan Aadhar Editor Desk