देश शिक्षा—कैरियर

CBSE दसवीं के रिजल्ट की डेट घोषि‍त—जानें कब आयेगा रिजल्ट

नई दिल्ली,
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। मंगलवार को दसवीं के रिजल्ट की डेट भी घोषि‍त कर दी गई। बता दें कि रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं का रिजल्ट आज यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा। आज मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1282931687035412481

निशंक ने ट्वीट करके बताया कि दसवीं का रिजल्ट कल यानी 15 जुलाई को घोष‍ित किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को बेस्ट ऑफ लक कहकर उनका हौसला भी बढ़ाया। बता दें कि सोमवार को निशंक ने ट्वीट करके बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा की थी।

कहां कर पाएंगे चेक
बता दें कि CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट के लिए सीबीएसई की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे 7 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना CBSE 10 वीं का रिजल्ट—

1. सबसे पहले आपको cbseresults.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद अपना रोल नंबर डालना होगा।

3. स्कूल नंबर डालना होगा।

4. स्कूल नंबर के बाद आपको अपना सेंटर नंबर डालना होगा।

5. इसके बाद एडमिट कार्ड नंबर डालें।

6. इतना भरने के बाद आपको एक कैप्चा के बॉक्स को भरना होगा जो वहीं पर दिया गया होगा।

7. अंत में आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा।

CBSE 12वीं और 10वीं कक्षा के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट व इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं-

> cbseresults.nic.in

> cbse.nic.in

> results.nic.in

Related posts

मोदी ने दिया पत्र से सफलता का मंत्र—अब अपने पैरों पर होना होगा खड़ा

CBSE परीक्षाओं में होगा बड़ा बदलाव

बच्चियों से रेप पर दी जाए नपुंसकता की सजा? PMO ने मंत्रालय को भेजी याचिका