हिसार

19 वर्षीय युवक की नशे ने ली जान, वीडियो संदेश छोड़ की आत्महत्या

हिसार,
महाबीर काॅलोनी में नशे ने एक युवक की जान ले ली। यहां रहने वाले 19 वर्षीय अविनाश ने नशे की लत से परेशान होकर शुक्रवार देर रात पंखे से साड़ी बांधकर उसका फंदा बनाकर झूल गया।

सुबह 4 बजे दिल्ली से लौटे परिजनों ने कमरे में उसका शव देखकर पुलिस को सूचित किया। इस दौरान मृतक अविनाश के मोबाइल को खंगाला तो उसमें कुछ वीडियो दिखी।

अविनाश ने आत्महत्या से पहले तीन-चार वीडियो बनाई थी। करीब 11 मिनट की एक वीडियो में वह पानी के कैंपर पर चढ़कर पंखे से साड़ी बांधकर फंदा बनाता दिख रहा है। एक-डेढ़ मिनट की 2 वीडियो हैं। उनमें अपने मरने की वजह कबूलकर फांसी लगाई है।

उसने कहा कि नशा मुझसे नहीं छूटता है। इसे छोड़ना चाहता हूं। मैं जिंदगी से बोर हो चुका हूं। क्या करें। इसलिए मर ही जाता हूं यार। इन वीडियो के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की है।

Related posts

बंटी गोयल एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्किट के प्रधान बने

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशीली दवाओं की बिक्री और तस्करी की जानकारी दो, इनाम पाओ

Jeewan Aadhar Editor Desk

अगले 2 से 4 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना