हिसार

गांव बांडाहेड़ी के सरपंच व ग्राम सचिव पर जुर्माना

हिसार,
बांडाहेड़ी गांव के सरपंच व ग्राम सचिव पर भारी जुर्माना लगा है। जुर्माना आरटीआई एक्ट 2005 के तहत सूचना न देने पर सूचना आयुक्त जयसिंह बिश्नाेई ने लगाया है। आयुक्त ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने वर्ष 2019 में ग्राम के विकास संबंधित सूचना मांगी थी। सरपंच व ग्राम सचिव बार—बार आनाकानी कर रहे थे। आरटीआई कार्यकर्ता बार— बार अपील कर रहा था।

अंत में जवाब न देने पर आयुक्त ने दाेनाें के बेलेबल वारंट जारी कर दिए। 28 जुलाई काे वारंट की डेट पर बांडाहेड़ी सरपंच हवा सिंह व ग्राम सचिव रमेश जब चंडीगढ़ कमीशन में पहुंचे जहां उन्हें जुर्माना लगा दिया गया। आयुक्त कार्यालय ने बताया कि इस मामले में 1869 -70 केस में प्रति केस में साढ़े 12-साढ़े 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

सूचना आयुक्त ने पीआरआई स्कीम के तहत कितनी ग्रांट आई व कितनी गलियां बनाई गई व इससे संबंधित जितनी भी जानकारी मांगी गई थी सरपंच व ग्राम सचिव काे आरटीआई कार्यकर्ता जगतपाल काे उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं।

Related posts

बिजली के बिल नहीं बंटने पर विभाग ने बढाई तारीख,बिना जुर्माने के 15 तक भर सकते हैं बिजली बिल

Jeewan Aadhar Editor Desk

14 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में तेज बरसात से रामलीला का मंच गिरा