हिसार

होम आइसोलेशन के दौरान हिसार से पहुंचा देहरादून, केस दर्ज

हिसार,
कोरोना के मामले में आम आदमी ही नहीं, चिकित्सक भी लापरवाही बरत रहे हैं। सिविल सर्जन की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार ऋषि नगर स्थित आकाश अस्पताल के संचालक के बेटे डॉ. अंकित जैन की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। मगर डॉ. अंकित 31 जुलाई को देहरादून स्थित हिमालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमएस सर्जन में दाखिला लेने पहुंच गए। यही नहीं उन्होंने वहां झूठा शपथ पत्र भी जमा कराया कि वह न तो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और न ही ऐसे किसी व्यक्ति के साथ रहे हैं, जबकि वह खुद संक्रमित है। इस तरह से उन्होंने होम आइसोलेशन के नियम को तोड़ा है। इसलिए उसके खिलाफ महामारी एक्ट 2020 के तहत कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।

शहर थाना के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक संक्रमित डॉक्टर के खिलाफ आइसोलेशन के दौरान नियमों की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

Related posts

सड़क हादसे में मरने वालों संख्या बढ़कर हुई चार, चारों मृतक एक परिवार के

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट ने डिप्टी स्पीकर की देखरेख में बांटा जरूरतमंदों को राशन

पद की गरिमा को भूल कर बदले की भावना से कार्य कर रहे डिपो महाप्रबंधक : राजपाल नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk