हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब के अलावा आरटीपीसीआर एंटीजन टेस्ट किट से जांच से रविवार को आई रिपोर्ट में एसबीआई का असिस्टेंट मैनेजर, पोल्ट्री फार्म संचालक व तीन किरयाना स्टोर संचालक सहित 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
ये संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
हांसी शहर के छेता मोहल्ला निवासी एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें 45 वर्षीय व्यक्ति, 67 वर्षीय बुजुर्ग और 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं। 45 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की सदर बाजार में ज्वेलरी शॉप है।
जैन धर्मशाला नजदीकी डबल पार्क का 62 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति संक्रमित मिला है। आदमपुर के भादू कॉलोनी के 15 वर्षीय छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अग्रसेन कॉलोनी के संक्रमित मरीज के संपर्क से 11 व 6 वर्षीय दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। विद्युत नगर का 33 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है।
गवर्नमेंट कॉलोनी का 48 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो मिर्जापुर रोड स्थित जयभारत बीज फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड तैनात है।
जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का 33 वर्षीय सेल्स अधिकारी संपर्क से कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो डाबड़ा गांव के कालीरावण मोहल्ले का है। इससे पहले भी बैंक शाखा के करीब 15 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। फिलहाल विभाग ने बैंक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
पटेल नगर एरिया के टेंट हाउस के नजदीक एरिया का 52 वर्षीय किराना संचालक संक्रमित मिला है, जो कैमरी रोड पर दुकान करता है। इसी एरिया का 30 वर्षीय पोल्ट्री फॉर्म संचालक संपर्क से संक्रमित मिला है, जिसका कैमरी रोड स्थित पोल्ट्री फार्म है। कैमरी रोड स्थित निजी अस्पताल के नजदीक किराना की दुकान करने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति संपर्क से संक्रमित मिला है, जो पटेल नगर के मरला कॉलोनी का है।
देवी भवन रोड स्थित एरिया का 40 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। ऋषि नगर एरिया की 50 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय युवक संपर्क से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित युवक अपने नजदीकी एरिया में होलसेल मोबाइल की दुकान का काम करता है।
मटका चौक स्थित एसबीआई शाखा का असिस्टेंट मैनेजर संपर्क से कोरोना पॉजिटिव मिला है और दुबेटा मंगाली का रहने वाला है। इससे पहले भी बैंक शाखा में करीब दो स्टाफ संक्रमित मिल चुके हैं।
मेहंदा गांव का 24 वर्षीय युवक, हांसी की लाल सड़क स्थित डबल पार्क के नजदीक एरिया का 29 वर्षीय युवक और 58 वर्षीय महिला संक्रमित मिले हैं।