हिसार

हिसार : मैनेजर, सेल्समैन, दुकानदार सहित 39 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब के अलावा प्राइवेट लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इनमें सेंट्रल जेल-1 के तीन बंदी, बजाज फाइनेंस कंपनी मैनेजर, असि. मैनेजर, एचपी कॉटन में फोरमैन सहित अन्य शामिल हैं। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल की टीम ने रोगियों से संपर्क कर आइसोलेट करना शुरू कर दिया है।

ये मिले कोरोना पॉजिटिव

नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 33 वर्षीय मेल प्रोफेसर वासी बरवाला वार्ड-9
मय्यड़ एचपी कॉटन मिल का 48 वर्षीय फोरमैन
मोती बाजार स्थित सुपरटाइम वॉच हाउस में 30 वर्षीय सेल्समैन निवासी जलेबी चौक भुटानी कॉलोनी।
सिंडीकेट बैंक में 30 वर्षीय मेल मैनेजर वासी विवेक नगर
मॉडल टाउन स्थित नरूला पार्क के पास माता-पिता के बाद 12 व 14 वर्षीय बहनें।
डीसी काॅलोनी स्थित एक घर में 19 वर्षीय छात्र, 44 वर्षीय बिजलीकर्मी, 42 वर्षीय अकाउंटेंट
डीसी काॅलोनी में 30 वर्षीय बिजली निगम में यूडीसी।
नागोरी गेट एरिया में 36 वर्षीय व्यक्ति।
आजाद नगर में इंद्रा काॅलोनी 9 वर्षीय बच्चा।

बजाज फाइनेंस कंपनी में 27 वर्षीय असि. मैनेजर वासी बांडाहेड़ी चौधरीवाली रोड।
बजाज फाइनेंस कंपनी का 26 वर्षीय मैनेजर वासी मिर्जापुर।
बरवाला वार्ड-3 में 14 वर्षीय बेटा, 43 वर्षीय मां
तलवंडी राणा नजदीक बूस्टिंग स्टेशन के पास 15 वर्षीय लड़का व 60 वर्षीय महिला।
हांसी में लाल सड़क मोहल्ला रामपुरा में 48 वर्षीय पत्नी, नोएडा में एचआर सेल्स में कार्यरत 27 वर्षीय बेटा व 26 वर्षीय बेटी, 45 वर्षीय टीचर, 23 वर्षीय छात्र, 61 वर्षीय रि. कर्मी व इसकी 60 वर्षीय रि. सीडीपीओ पत्नी, इनका 27 वर्षीय एमबीबीएस डॉ. बेटा, 75 वर्षीय वृद्धा।
हांसी के ढाणा कलां में 56 वर्षीय व्यक्ति।

सेंट्रल जेल वन में 3 बंदी मिलगेट वासी 33 वर्षीय व्यक्ति, सुभाष नगर हांसी का 25 वर्षीय युवक, हांसी राम सिंह काॅलोनी में रहने वाला 19 वर्षीय युवक शामिल है। इनके संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर दिया है।
प्रेम नगर में 27 वर्षीय विवाहिता।
आजाद नगर मेन गली में 46 वर्षीय स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर।
मेटरनिटी लीव पर कैनरा बैंक गुरुग्राम में 33 वर्षीय महिला कर्मी वासी सेक्टर-15 ए नजदीक ब्लूमिंग डेल्स स्कूल
गांधी डेयरी काॅलोनी 12 क्वार्टर में 13 वर्षीय लड़का, 40 वर्षीय टीचर मां, 60 वर्षीय वृद्धा।
बरवाला में बनभौरी माता मंदिर वाली गली में 52 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर।
टोहाना के सदर थाना में 39 वर्षीय हेड कांस्टेबल वासी गांव चमारखेड़ा उकलाना और 50 वर्षीय चालक संक्रमित हुआ है।

Related posts

सरकार का ध्यान केवल निजीकरण व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने तक सीमित : सकसं

Jeewan Aadhar Editor Desk

महावीर जयन्ती पर शासन श्री मुनि ने कहा – प्रमाद से बचना ही महावीर का संदेश

आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने चलाया पौधारोपण अभियान