हिसार

आदमपुर में एक दिन में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव केस

आदमपुर,
आदमपुर मंडी क्षेत्र में एक साथ पांच पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 2 केस जवाहर नगर और 3 केस हनुमान कॉलोनी (टेलवाले हनुमान मंदिर के पीछे) में मिले है। इनमें तीन एक ही परिवार के और दो एक परिवार से संबंध रखते हैं। एक परिवार में 37 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 35 साल की पत्नी व 9 साल का बेटा पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि फिलहाल परिवार के मुखिया की 11 वर्षीय बेटी का सैम्पल नेगिटिव आया है। इस परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान की बतायी जा रही है, वहीं आदमपुर में ही मुम्बई से लौटे एक परिवार में मां-बेटी पॉजिटिव मिली हैं। इसमें महिला की उम्र 32 वर्ष और उसकी बेटी की उम्र 10 वर्ष है।

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आदमपुर में शुक्रवार को कुल 5 पॉजिटिव मामले आये। सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। साथ ही सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री वालों की डिटेल जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे दूसरे राज्यों से लोग के कारण हिसार जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

Related posts

पतंजलि टीम ने सातरोड खुर्द में मास्क व साबुन बांटे

घरों में सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक सबसिडी : प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार का ध्यान केवल निजीकरण व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने तक सीमित : सकसं

Jeewan Aadhar Editor Desk