हिसार

आदमपुर में एक दिन में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव केस

आदमपुर,
आदमपुर मंडी क्षेत्र में एक साथ पांच पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 2 केस जवाहर नगर और 3 केस हनुमान कॉलोनी (टेलवाले हनुमान मंदिर के पीछे) में मिले है। इनमें तीन एक ही परिवार के और दो एक परिवार से संबंध रखते हैं। एक परिवार में 37 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 35 साल की पत्नी व 9 साल का बेटा पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि फिलहाल परिवार के मुखिया की 11 वर्षीय बेटी का सैम्पल नेगिटिव आया है। इस परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री राजस्थान की बतायी जा रही है, वहीं आदमपुर में ही मुम्बई से लौटे एक परिवार में मां-बेटी पॉजिटिव मिली हैं। इसमें महिला की उम्र 32 वर्ष और उसकी बेटी की उम्र 10 वर्ष है।

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आदमपुर में शुक्रवार को कुल 5 पॉजिटिव मामले आये। सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। साथ ही सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री वालों की डिटेल जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे दूसरे राज्यों से लोग के कारण हिसार जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

Related posts

आदमपुर के प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी

काम करने के इच्छुक मजदूरों ​के लिए अग्रोहा धाम ने जारी की की हेल्पलाईन नंबर

आदमपुर : छोटी—सी अनूठी प्रेम कहानी का दुखद अंत