हिसार

मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

आदमपुर,
अग्रोहा मार्ग स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में चल रही 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। अंतिम दिन खिलाडिय़ों के बीच अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
स्कूली प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
प्राचार्या शीनम ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में नितिका प्रथम, यश व यशिका ने द्वितीय तथा एंजल व प्रीति ने सयुंक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर में मयंक प्रथम, कर्ण द्वितीय व नितिश ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर में वेलेंटिना प्रथम, ज्योति द्वितीय रही।
रिले रेस में रितेश ने प्रथम, प्रज्जवल ने द्वितीय व चित्रा व विशाल ने तृतीय स्थान पाया। बोर्ड-बाल रेस में राधिका व भाविका की जोड़ी प्रथम रही। गोला फैंक में निशा प्रथम व वंशिका द्वितीय रही। कबड्डी में पारस की टीम ने बाजी मारी। खो-खो में आशु व रिले रेस में वेलेंटिना की टीम प्रथम रही।
इससे पहले अपने संबोधन में स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने कहा कि खेलों में निरंतर भाग लेने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेल बच्चों को अनुशासन और सहनशाीलता का पाठ पढ़ाते है। साथ ही बच्चों में टीम में रहकर काम करने के क्षमता व सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।
कोई भी इंसान धैर्य, अनुशासन, सहनशाीलता, स्टीक निर्णय लेने की क्षमता और टीम भावना के बल पर ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है। ये सभी गुण इंसान को खेलों से प्राप्त हो सकते है। इसलिए अपने जीवन में खेल को हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए। इस दौरान विजेताओं को स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा, डायरेक्टर मनीषा जांगड़ा व प्राचार्या शीनम ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सैनी सभा ट्रस्ट ने किया मंत्री डॉॅ. कमल गुप्ता का अभिनंदन

Jeewan Aadhar Editor Desk

देशी देशी ना बोल्या कर छोरी रे इस देसी की फैन या दुनिया से….

Jeewan Aadhar Editor Desk

डबवाली अग्निकांड पीडि़तों को श्रद्धांजलिस्वरूप पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk