हिसार

आदमपुर : नशे में भाई—बहन से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

आदमपुर,
एक नशेड़ी ने पहले तो बाइक से टक्कर मारकार भाई—बहन को गिरा दिया बाद में मारपीट और गाली—गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दड़ौली रोड निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 24 जून की दोपहर को वह अपने मामा की लड़की के साथ बाइक पर घर की तरफ आ रहा था। रस्ते में सूर्य नगर निवासी विजेंद्र ने नशे की हालत में अपना बाइक लाकर हमारे बीच में मार दिया। जैसे ही हम उठकर खड़े हुए विजेंद्र ने मारपीट करनी और गाली—गलौज करना आरंभ कर दिया। बाद में लोगों के ए​कत्रित हो जाने पर विजेंद्र उसे व उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर विजेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

12 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

नौकरी का झांसा देकर जम्मू-कश्मीर से लाई गई लडक़ी को परिजनों को सौंपा

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk