हिसार

आदमपुर : नशे में भाई—बहन से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

आदमपुर,
एक नशेड़ी ने पहले तो बाइक से टक्कर मारकार भाई—बहन को गिरा दिया बाद में मारपीट और गाली—गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दड़ौली रोड निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 24 जून की दोपहर को वह अपने मामा की लड़की के साथ बाइक पर घर की तरफ आ रहा था। रस्ते में सूर्य नगर निवासी विजेंद्र ने नशे की हालत में अपना बाइक लाकर हमारे बीच में मार दिया। जैसे ही हम उठकर खड़े हुए विजेंद्र ने मारपीट करनी और गाली—गलौज करना आरंभ कर दिया। बाद में लोगों के ए​कत्रित हो जाने पर विजेंद्र उसे व उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर विजेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

खाली पड़े लाखों पदों पर स्थाई भर्ती करे सरकार : किरमारा

विदेशों में रहने वाले जिला के नागरिक वापसी के लिए सरकार की मदद चाहते हैं, तो प्रशासन को दें सूचना : उपायुक्त

किसान आंदोलन जीत के मुकाम को हासिल करेगा : प्रो. जगमोहन