हिसार

जिंदल अस्पताल का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, CMC अस्पताल में 6 स्टाफ सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों द्वारा सरकार की गाइडलाइन की अनदेखी करना स्वास्थ्य विभाग की परेशानियों को बढ़ा रहा है। गुरुवार को पुष्पा काॅम्प्लेक्स में मोबाइल विक्रेता, सीएमसी अस्पताल का स्टोर इंचार्ज, इंफेक्शन कंट्रोलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, 2 टेक्निशियन, होली हेल्प हॉस्पिटल का एमडी मेडिसिन, जिंदल अस्पताल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सहित कुल 44 संक्रमित मिले हैं।

ये है पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल ने बताया कि रेपिड एंटीजेन टेस्ट में आजाद नगर स्थित कैनरा बैंक में 54 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड वासी कैमरी रोड अमरजीत काॅलोनी, 35 वर्षीय असि. मैनेजर वासी तुलसी विहार काॅलोनी आजाद नगर, 36 वर्षीय क्लर्क वासी राजीव नगर, जींद में 55 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वासी गांव जगान, मुरथल में 28 वर्षीय असि. प्रोफेसर व इसकी 53 वर्षीय मां वासी शांति नगर नजदीक मंदिर पार्क, दिल्ली से आया मॉडल टाउन में 47 वर्षीय ज्वैलर, जिंदल अस्पताल का 70 वर्षीय चीफ एडमिनिस्ट्रेटर वासी अर्बन एस्टेट टू, बीमा विभाग में 30 वर्षीय कर्मी वासी न्यू मॉडल एक्सटेंशन, होली हेल्थ हॉस्पिटल में 48 वर्षीय एमडी मेडिसीन वासी सेक्टर 16-17, नारनौंद के मोठ करनैल में 37 वर्षीय लोन एडवाइजर, शेयर मार्केट में काम करने वाला प्रेम नगर में 29 वर्षीय युवक, टीआईटीएस भिवानी में असि. प्रोफेसर वासी पीएलए, सीएमसी अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट व नर्स के बाद 29 वर्षीय स्टोर इंचार्ज वासी किरतान, 30 वर्षीय इंफेक्शन कंट्रोलर वासी आजाद नगर, 30 वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर वासी भारत काॅलोनी हांसी हाल बैंक काॅलोनी हिसार, 28 वर्षीय टेक्निशियन वासी न्यू मॉडल टाउन हाल सीएमसी, 47 वर्षीय टेक्निशियन वासी रूम नंबर 68 सीएमसी, 5 वर्षीय महिला चपरासी वासी पटेल नगर, 73 वर्षीय किसान वासी मोहब्बत मंगाली, क्लॉथ मार्केट में 66 वर्षीय दुकानदार वासी अर्बन एस्टेट टू, पंजाब से आया प्रताप नगर में 28 वर्षीय युवक व इसका 50 वर्षीय क्लॉथ वेंडर भाई, उत्तम नगर में 52 वर्षीय महिला, सिरसा सिटी थाना में 29 वर्षीय हवालाती वासी बरवाला वार्ड-12, आदित्य बिरला सनलाइफ में 42 वर्षीय जीवन बीमा कर्मी वासी हनुमान नगर वासी सेक्टर 1-4, न्यू मॉडल टाउन वासी 24 वर्षीय महिला बिजनेसमैन, मय्यड़ वासी 28 वर्षीय एके बैटरी कंपनी में वर्कर, न्यू क्लॉथ मार्केट में 50 वर्षीय महिला रेजिडेंट्स, डोगरान मोहल्ला में 20 वर्षीय लेडीज सूट टेलर, सैनियान मोहल्ला वासी 32 वर्षीय कपड़ा व्यापारी, सेक्टर 9-11 में 29 वर्षीय युवक, कंडूल वासी 27 वर्षीय चंडीगढ़ में ठेकेदार, पीएलए स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में 30 वर्षीय कर्मी वासी भारत नगर, काजला में 48 वर्षीय महिला, बजाज फाइनेंस कंपनी में 27 वर्षीय मैनेजर वासी अर्बन एस्टेट, इसी कंपनी में 27 वर्षीय कर्मी वासी सेक्टर-13, 24 वर्षीय कर्मी वासी ऋषि नगर, सुदामा नगर में 2 वर्षीय बच्चा, पुष्पा काॅम्पलेक्स में 31 वर्षीय माेबाइल विक्रेता वासी डोगरान मोहल्ला, उकलाना इंदिरा काॅलोनी में 55 वर्षीय मैकेनिक, एचपी कॉटन मिल में 35 वर्षीय महिला वर्कर वासी मय्यड़, अंबेडकर बस्ती में 25 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है।

Related posts

देश व प्रदेश से क्षेत्रीय दलों का हुआ सफाया : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

एन्हासमेंट गणना ठीक करवाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk