हिसार

धर्मबहन बन जूस पिलाया..बेहोश होते ही लूट ली नकदी और गहने

हिसार,
ऋषि नगर की वृद्ध महिला मैना देवी को महिलाओं ने बेहोश करके पेंशन के 2 हजार रुपये और 2 तोले सोने के गहने चुराकर फरार हो गईं। इस मामले में पीड़ित के पुत्र अनिल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस तरह की यह तीसरी घटना सामने आई है। पुलिस को अनिल ने बताया कि मां मैना देवी सुबह करीब साढ़े 10 बजे पेंशन लेने तलाकी गेट स्थित पीएनबी गई थी। वहां पर 2 महिलाएं मिली थीं।

उन्होंने मेरी मां को कहा कि धर्म बहन कैसी है। मां उन्हें देखकर चौंक गई। तब वे बोलीं कि हम तेरे पड़ोस में रहते थे। कितना आना-जाना था। भूल गई हो, पुरानी बात है। इसके बाद महिलाएं मेरी मां के साथ बैंक में चली गईं। करीब आधा घंटा वहां रुकने पर 2 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन लेकर बाहर निकल आईं। वे महिलाएं भी पीछे-पीछे चल रहीं थी। जूस की दुकान के पास रुककर बोलीं कि बहन चल जूस पीते हैं। पर, मां वहां से चलने लगी तो उनका हाथ पकड़ लिया। फिर नशीला पदार्थ मिला बनाना शेक पिला दिया।

इसके बाद सिटी थाना की तरफ लेकर चली गईं। गुलाब सिंह चौक के पास मां बेहोश हो गई थी वहां पर महिलाओं ने मां के 2 तोले सोने के गहने व बुढ़ापा पेंशन चोरी कर ली। उन्हें वहीं छोड़कर चली गईं। काफी देर तक मां घर नहीं लौटी तो हमने उन्हें संभाला तो गुलाब सिंह चौक के पास मिठाई की दुकान के समीप मां बेहोश मिली थी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था।

Related posts

मातृ-पितृ पूजन माह में बच्चों ने की माता-पिता की पूजा-अर्चना

Jeewan Aadhar Editor Desk

एस.सी.ए को शिक्षा संस्थाओं में बहाल करने पर वाल्मीकि समाज व धानक समाज के लोगों ने खुशी जताई

सूर्यनगर में मजदूरों पर हमला, घायल मजदूरों को करवाया अस्पताल में दाखिल