हिसार

आदमपुर : सावन की तरह नौतपा में बरस रहे बादल

आदमपुर,
मई माह के अंतिम दिन देर रात करीब साढ़े दस बजे तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। रुक—रुक कर हुई बारिश के कारण जगह—जगह जलभराव हो गया। नौतपा में पहली बार इतनी तेज बारिश हुई है। बारिश और तेज हवाओं के चलते बिजली गुल हो गई। ​इस दौरान तेज आसमानी बिजली कड़कती रही। करीब साढ़े ग्यारह बजे आसमानी बिजली गिरने की जोरदार आवाज भी सुनाई दी।
बारिश से पहले करीब साढ़े नौ बजे तेज आंधी आई। इसके तुरंत बाद बिजली गुल हो गई। बाद में बूंदा—बांदी आरंभ हो गई। करीब साढ़े दस बजे बरसात तेज हो गई। हवाओं के साथ बारिश होने के कारण ये सावन की फुहार में तबदील हो गई। तेज हवाओं के कारण जगह—जगह पेड़ों की मोटी टहनियां टूट कर गिर गई। समाचार लिखे जाने तक बारिश चल रही थी। बारिश आदमपुर क्षेत्र के अलावा अग्रोहा, नंगथला, खेदड़, बरवाला व हिसार में भी दर्ज की गई।
क्या होता है नौतपा
जब भी सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में संचरण होता है। वह समय नौतपा का कहलाता है। इस वर्ष नौतपा 25 मई से आरंभ हो चुका है और आठ जून तक रहेगा। माना जाता है कि नौतपा अवधि में सूर्य अपनी प्रचण्ड किरणों से तपता है और यही 10-12 दिन कीअवधि मानसून की गति और उसके फैलाव का निर्धारण करते हैं।
31 मई को बदला मौसम
31 मई देर रात मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम शास्त्र में उल्लेख है कि नौतपा की अवधि पूरी होने के 20-25 दिन के आसपास पूरे भारत में मानसून सक्रिय हो जाता है। आठ मई को नौतपा खत्म होगा। यानी 28 जून से तीन जुलाई तक मानसून देश में छा सकता है।

Related posts

बड़ोपल में आयोजित फ्री शिविर में 700 रोगियों को जांचा

युवती से रेप, पति ने करवाई शिकायत दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

मार्ग का नामकरण माता सावित्री बाई फूल मार्ग करने पर जताया आभार

Jeewan Aadhar Editor Desk