हिसार

जंगल सा दृश्य हो गया, बाजार देखिये..हैं खून से सना अखबार, समाचार देखिए

आदमपुर,
आशुकवि पवन तिवारी ने कोविड—19 के बाद बदले परिदृश्य पर अपनी कविता के माध्यम से कटाक्ष किया। लॉकडाउन के चलते बंद हुए बाजार पर टिप्पण करते हुए उन्होंने कहा—’जंगल सा दृश्य हो गया, बाजार देखिये.. हैं खून से सना अखबार, समाचार देखिए’।

इतना ही नहीं उन्होंने मानव स्वभाव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा—’कितनी भी बार देखिए तस्वीर आपकी ही आयेगी..आईना एक बार देखिये चाहे हजार बार देखिये’। यूपी सीएम आवास के पास एक बेटी द्वारा मां और भाई की गोली मारकर हत्या करने पर उन्होनें कहा—’ जिन हाथों को चाहिए कलम किताब, उन हाथों में हथियार दे दिए.. हैं खून से सना अखबार, समाचार देखिए’।

आशुकवि पवन तिवारी जवाहर नगर में महेश अग्रवाल के निवास स्थान पर आयोजित सत्संग में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने अनेक कविताएं सुनाकर श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया।

Related posts

19 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

निगरानी समिति सदस्यों ने निरीक्षण कर रूकवाया खाल का निर्माण

11 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk