आदमपुर,
आदमपुर के 750 किसानों को लाखों रुपयों का लाभ मिलने जा रहा है। ये किसान इसका लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं।
द हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय साहब ने कहा है कि बैंक ने किसानों को राहत देने के लिए ऋण माफी योजना लागू की है। इसके तहत समिति की ओर से किसानों के लिए आधे ब्याज व जुर्माना राशि की माफी की योजना चलाई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
आदमपुर बैंक शाखा प्रबंधक नरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि जिन किसानों ने द हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की आदमपुर शाखा से किसी भी योजना के तहत लोन ले रखा है और जिसकी अवधि 30 सितम्बर 2020 को अतिदेय हो चुकी है, वे इस स्कीम का लाभ 30 जून तक ले सकता है। योजना के तहत संबंधित किसान को सारा मूलधन व आधा ब्याज भरना होगा, जिसके बाद उसे सारा जुर्माना व आधे ब्याज की माफी का लाभ दिया जाएगा।
बता दें, आदमपुर में ऐसे 750 किसान है जो इस स्कीम के अंतर्गत आते है। इन किसानों पर बैंक का 19 करोड़ 70 लाख 81 हजार रुपए बकाया है।